यदि आप Z1, Z2 Z3 खरीदने के लिए जाते है तो ये पढ़े


    यदि आप  Samsung Smartphone खरीदना चाहते तो इसे एक बार जरूर पढ़ें।





मैं आपको बता दूँ कि Samsung का tizen operating System बाला फोन बहुत ही घटिया फोन हैं।



   यह फोन जो एक बार खरीद ले वह कभी सपना मे भी यह नहीं सोचते कि यह फोन अपने दोस्त या रिश्तेदारों को खरीदाए। इसमें कोई खास अच्छा फीचर भी नहीं हैं जो लोगों को पसंद आएं। यह एक बहुत ही घटिया गुणवत्ता वाले फोन हैं, जो  एक बार खरीदी तो बाद में samsung को कोसते है कि Samsung  ने क्या घटिया फोन बनाया हैं। यदि कोई सस्ते फोन लेना चाहते है तो  किसी और कंपनी का android फोन  इससे ज्यादा बेहतर होगा।
        इस tizen smartphone मे नहीं कोई अच्छी गेम्स हैं और नहीं कोई वीडियो काॅलींग ऐपस् जो आपको मनोरंजन का लाभ मिले।मैं आपको बता दूँ मेरा फोन भी tizen os वाले हैं, जिसे लेकर मैं अपने-आपको कोष रहा हूँ।

   यदि यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें और और कोई अच्छे android फोन  खरीदने का सलाह दे।


Tizen os वाले samsung का तीन फोन हैं

 Samsung Z1, Z2 और Z3



अच्छा लगे तो ये पोस्ट अवश्य शेयर करना और घटिया फोन खरीदने से बचें। क्योंकि पैसे बहुत मेहनत से मिलते है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें