मुझे अपने विचार को दुनिया के सामने रखना है, इसलिए मैंने Blog बनाया और blogging शुरू की ताकि मैं अपने विचारों को दुनिया के सामने रखूँ और उनसे टिप्पणी(comment) के माध्यम से आपलोगों से भी कुछ सीखने का मौका मिले।
क्योंकि एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य के काम आते है।
मनुष्य एक प्राकृतिक मशीन है, जो प्राकृतिक रूप से प्रकृति के द्वारा बनाया गया है।सभी मनुष्य, जीव तथा तत्व एक दुसरे से जुड़े हैं। सभी का उत्पत्ति एक ही तत्व से बना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें